कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए , उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सख्ती


 कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए , U P में सख्ती,

पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न में कोरोना वायरस ने खलल डालना शुरू कर दिया है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते राज्य सरकारें पहले से ही तैयारी में जुट गई है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिखना शुरू हो गया है

तो वहीं क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में सख्‍ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा संक्रमण को मात देने के लिए सजगता के साथ सतर्कता जरूरी है. ऐसे में सार्वजनिक स्‍थानों जैसे मॉल, सिनेमाघर, होटल, कैफे व भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर अधिक सतर्कता बरती जाएगी. क्रिसमस और नए साल के जश्‍न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क अनिवार्य होगा. कोरोना के डेल्‍टा व ओमिक्रान वैरिएंट को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट जारी किया जा चुका है. जिसका असर मुरादाबाद मे रात्रि 11 बजे के बाद अलग अलग स्थानो पर भी देखने को मिला जहाँ सारी दुकानें व मार्किट बन्द कर दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने