गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सपा के अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला ।


 SAHARA9 TODAY VOICE NEWS

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, जब रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी तो समाजवादी पार्टी ने लोगों पर चलवाई थीं गोलिया. अखिलेश यादव कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन कुछ महीनों में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाए गा।

अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपके पास दो विकल्प हैं. पहला बीजेपी- जो समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम करती है और दूसरा बुआ-बबुआ की सपा-बसपा. जब समाजवादी पार्टी आती है तो एक जाति विकास करती है. जब बसपा आती है तो दूसरी जाति विकास करती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है.
अमित शाह ने कहा कि इत्र कारोबारियों के यहां 250 करोड़ के थैले निकल रहे हैं, लेकिन तकलीफ अखिलेश को हो रही है।

यदि यह आपके नहीं हैं तो आपको क्या तकलीफ है। दो टूक कहा कि जितना रोना है उतना रो लो, लेकिन टैक्स चोरी अब नहीं चलने वाली है। कहा कि सभी जोर से भारत माता की जय बोलिए जिससे यह आवाज टैक्स चोरी करने वालों तक पहुंचे।

2022 में जनता के सामने दो विकल्प हैं। एक मोदी और दूसरा बुआ, बबुआ का। सपा, बसपा सत्ता में आती हैं तो सिर्फ एक-एक ही जाति का विकास होता है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास करती है। भीड़ से पूछा कि सपा, बसपा ने प्रदेश में 15 साल राज किया।
उनको क्या मिला। मात्र कुछ ही साल में मोदी ने गरीब को गैस दी। आवास दिया। शौचालय दिया। पांच लाख का फ्री इलाज दिया। अब योगी सरकार जनता को मुफ्त खाद्यान्न दे रही है।
मोदी जी ने विश्वनाथ कारीडोर बनवाया। गंगा को शुद्ध किया । अखिलेश यादव वहां जाकर गंगा में डुबकी लगाकर भ्रष्टाचार के पाप धोलें। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने