ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ. एम. क्यू. मलिक ने हज कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई देते हुए खैर मकदम के लिए बिजनौर आने का न्योता दिया है l जहां हज कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत क्या जाएगा और हज पर जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहुलतें चेयरमैन मोहसिन रजा की कयादत में दिलाए जाने के लिए मजबूत कमेटी के गठन पर चर्चा होगी l

एम क्यू मलिक 

                 उ. प्र. हज कमेटी के नए चेयरमैन मोहसिन रजा का होगा भव्य स्वागत : मीडिया चेयरमैन डॉ. एम. क्यू. मलिक

बिजनौर : प्रदेश सरकार मै मंत्री रहते हुए मोहसिन रजा को हज कमेटी का निर्विरोध चेयरमैन बनाकर योगी सरकार ने उनकी जिम्मेदारी को बढ़ा दिया है l ज्ञात हो की मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश सरकार में अल्प संख्यक कल्याण के मंत्री पद पर आसीन है और अपनी जिम्मेदारियों को को बखूबी निभा रहे हैं  साफ-सुथरी छवि के लिए पहचाने जाने वाले मोहसिन रजा को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं l

           ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयरमैन डॉ. एम. क्यू. मलिक ने हज कमेटी के  नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई देते हुए खैर मकदम के लिए बिजनौर आने का न्योता दिया है l जहां हज कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत क्या जाएगा और हज पर जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहुलतें चेयरमैन मोहसिन रजा की कयादत में दिलाए जाने के लिए मजबूत कमेटी के गठन पर चर्चा होगी l



उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त क्या है l उन्होंने हज कमेटी के लिए एक सूझबूझ और ईमानदार शख्सियत का चयन करके हाजियों के लिए सराहनीय काम क्या है l हम उनके तहे दिल से शुक्रगुजार हैं l

        हज पर जाने वाले लोगों के फार्म भरवाने, ड्राफ्ट बनवाने, टीकाकरण कराने आदि में सक्रिय रहने वाले रईस अहमद एडवोकेट, इफ्तेखार महमूद एडवोकेट, मौलाना उबैद उर रहमान कासमी, शेख सुलेमान पूर्व विधायक डॉक्टर कमाल अहमद शेख कमरुल इस्लाम डॉक्टर जमील अहमद इंजीनियर मोअज्जम खान मुफ्ती कमर  कासमी, चेयरमैन कमरुल इस्लाम, शहजाद आलम, एहतेशाम जैदी, सलमान जैदी, इजहार अहमद सिद्दीकी, मुफ्ती शाहिद वगैरह नै चेयरमैन मोहसिन रजा से हाजियों के लिए पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने की आशा व्यक्त करते हुए उन्हें तहे दिल से मुबारकबाद पेश की है l

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने