आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में समर कैंप की शुरुआत की गई समर कैंप के प्रथम दिन छात्रों को योगाभ्यास कराया गया और योग का इतिहास छात्रों को बताया गया। आज समर कैंप के प्रथम दिन छात्रों में काफी उत्साह था प्रार्थना सभा विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों को योगाभ्यास कराया। छात्रों को विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए। अंग्रेजी प्रवक्ता ग्रंथ सिंह ने छात्रों को योग का इतिहास बताया और बताया कि किस प्रकार से दुनिया में योग प्रचलित हुआ और इस भारतीय कला को दुनिया ने स्वीकारा किया । मीडिया से बात करतेहुए मेजर राजीव ने बताया कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अथक प्रयास रहा है। और उनके प्रयास के कारण ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को योग दिवस के रूप में स्वीकार किया प्रथम बार जब योग दिवस मनाया गया तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज हुआ एक साथ करोड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में योग गुरु बाबा रामदेव जी की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर करके वा टीवी के माध्यम से योग को घर-घर तक पहुंचा दिया।
आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में समर कैंप की शुरुआत की गई समर कैंप के प्रथम दिन छात्रों को योगाभ्यास कराया गया और योग का इतिहास छात्रों को बताया गया।
bySahara9 today voice news
-
0