गोल्डन लायंस नवीन क्लब द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट 🐄 गौ सेवा के अंतर्गत अध्यक्षा अंजली गौड़ की अध्यक्षता में कान्हा गौशाला में 40kg किलो हरा चारा,4kg गुड़, 20 ब्रेड के पैकेट और 5 kg खल चूरा और उनकी देखभाल के लिए 500 नगद धनराशि देकर पुण्य लाभ कमाया गया।


गोल्डन लायंस नवीन क्लब द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट 🐄 गौ सेवा के अंतर्गत अध्यक्षा अंजली गौड़ की अध्यक्षता में कान्हा गौशाला में 40kg किलो हरा चारा,4kg गुड़, 20 ब्रेड के पैकेट और 5 kg  खल चूरा और उनकी देखभाल के लिए 500 नगद धनराशि देकर पुण्य लाभ कमाया गया।






डीसीपी मैम के स्लोगन "
सेवा परमो धर्म" का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने पूर्ण सेवा भाव से कार्य किया।
स्थाई सेवा कार्य में  पीडीसीपी स्नेह लता गुप्ता गौ सेवा कमेटी चेयर पर्सन एलएनएस लक्ष्मी अग्रवाल एलएनएस आभा गुप्ता एलएनएस साधना मिश्रा,एलएन एस गीता चौधरी,एलएनएस आरती गुप्ता,एलएनएस शेफाली गुप्ताआदि उपस्थित रहे।  सभी के सहयोग के लिए  आभार व्यक्त किया गया


मुरादाबाद से एम सरताज की रिपोर्ट 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने