आज जनपदीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद संकुल विजयी रहा फाइनल मुकाबले में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज संकुल ने एस एस इंटर कॉलेजसंकुल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

एम सरताज की रिपोर्ट 

 आज जनपदीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज  मुरादाबाद संकुल विजयी रहा

 फाइनल मुकाबले में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज संकुल ने एस एस इंटर कॉलेजसंकुल को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में 22 सितंबर 2022 से चल रही अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता आज फाइनल था फाइनल मुकाबले में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद ने एसएस इंटर कॉलेज को हरा दिया आयोजक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद संकुल के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने विजेता टीम को और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया

 इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मेजर एस के नेथन श्री उदय राज श्री जीवन सिंह श्री वंश बहादुर श्री प्रतुल शर्मा श्री आनंद कुमार अग्रवाल श्री कपिल यादव श्री सुखबीर सिंह श्री मुशाहिद हुसैन श्री वीर सिंह श्री पवन कुमार श्री अली श्री राजपाल सिंह श्री दीपक कुमार गोला श्री राहुल कुमार श्री श्याम वीर सिंह जी का योगदान रहा

 मेजर राजीव ढल ने फिर तैयार कराने में मेजर एसके ने तन श्री जसवंत कुमार और पारकर इंटर कॉलेज के पीटीआई श्री दास जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने