मुरादाबाद नवीन क्लब की आधिकारिक एक यात्रा अध्यक्ष अंजली गौड़ की अध्यक्षता में लेडीज क्लब में कराई गई।डी सी पी निधि वर्मा जी के आगमन पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा से किया गया।

मुरादाबाद से एम सरताज की रिपोर्ट 




















पूरी खबर देखने के लिए Belu लिंक पर क्लिक करें ।



मुरादाबाद नवीन क्लब
की आधिकारिक एक यात्रा अध्यक्ष अंजली गौड़ की अध्यक्षता में लेडीज क्लब में कराई गई।डी सी पी निधि वर्मा जी के आगमन पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा से किया गया। डी सी पी ने रिबन काटकर और गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन के पश्चात ध्वज वंदना राष्ट्र गान सचिवा मीना गुप्ता और कोषाध्यक्ष अंशु सिंह द्वारा किया गया। डी सी पी निधि वर्मा जी का यथोचित आदर सत्कार कर उपहार देकर सम्मानित किया। मनमोहक स्वागत नृत्य अध्यक्ष अंजली गौड़ सचिव मीना गुप्ता कोषाध्यक्ष अंशु सिंह ने प्रस्तुत किया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक झलकी स्नेह गुप्ता और लक्ष्मी अग्रवाल ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर डी सी पी के स्लोगन सेवा परमो धर्म के तहत उनके कर कमलों द्वारा गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को 20 कम्बल का वितरण किया गया एक कन्या को जीविका चलाने के लिए  मशीन,एक मेधावी खिलाड़ी छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप फुटबॉल व स्टेडियम की फीस  दी गई।क्लब के स्थाई  प्रोजेक्ट गौ सेवा पौधारोपण,महिला स्वरोज़गार और डी सी पी द्वारा प्रदत्त सभी सेवा कार्यों को स्लोगन ,बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।महिषासुर मर्दिनी स्रोत्रम पर आकर्षक प्रस्तुति अध्यक्ष अंजली गौड़, मोनिका,प्रियंका,आरती,मीनाक्षी ने दी।डी सी पी का बायो डाटा हेमा भट्ट द्वारा काव्यात्मक रूप में पढ़ा गया। डी सी पी निधि वर्मा जी ने अपने संबोधन में क्लब के सेवा कार्यों प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।आने वाले नव वर्ष के उपलक्ष्य में रेवड़ी मूंगफली सभी को वितरित की गई।सटीक व सुव्यवस्थित मंच संचालन एल एन एस निशा कपूर ने किया। सभी पदाधिकारियों और क्लब सदस्यों को उपहार प्रदान किए गए।समारोह में मुरादाबाद की सभी पी डी सी पी शीतल चावला स्नेहलता गुप्ता, सुमन कौशिक,शिखा गुप्ता मंजुल शर्मा, शशि शाह, सुदेश आर्या, वीना अरोरा , आर सी पी उमा यादव, जेड सी पी रेखा अग्रवाल, पदाधिकारी मधु बंसल,लक्ष्मी अग्रवाल अन्य सभी क्लब्स की पी एस टी व क्लब की अधिकतम सदस्य मोनिक बंसल, सविता, अनीता चौरसिया, रेनू जैन ,नुपुर,ममता,रेनू,राशि,शैल अग्रवाल उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने