TMU.हॉस्पिटल A.S अंसारी एवं मोहम्मद अबरार के संयुक्त सौजन्य से अय्यूब शादी हाल मे लगा Free मेडिकल कैम्प

TMU.हॉस्पिटल A.S अंसारी एवं मोहम्मद अबरार के संयुक्त सौजन्य से अय्यूब शादी हाल मे लगा Free मेडिकल कैम्प

टी. एम. यू. हॉस्पिटल, वरिष्ठ समाजसेवी  ए. एस. अंसारी जी एवं मोहम्मद अबरार साहब के संयुक्त सौजन्य से अय्यूब शादी हॉल में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें एक सौ तीस लोगों के आंखों की फ्री जांच की गई  तथा तैंतीस मोतियाबिंद के मरीज़ों में से सत्तरह  मरीज़ों को फ्री शुगर, ब्लडप्रेशर एवं दृष्टि जांच के बाद फ्री ऑपरेशन के लिए टी.एम. यू हॉस्पिटल भेजा गया।





मुरादाबाद मंडल का सबसे बड़ा टी. एम. यू. हॉस्पिटल, वरिष्ठ समाजसेवी ए. एस. अंसारी जी एवं मोहम्मद अबरार साहब के संयुक्त सौजन्य से अय्यूब शादी हॉल, गली नंबर एक, रहमतनगर, करूला, मुरादाबाद में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें एक सौ तीस लोगों के आंखों की फ्री जांच कि गई जिसमें तैंतीस मोतियाबिंद के मरीज़ चयनित किए गए जिनमें से सत्तरह मरीज़ों को फ्री शुगर, ब्लडप्रेशर एवं दृष्टि जांच के बाद फ्री ऑपरेशन हेतु टी.एम.यू. हॉस्पिटल भेजा गया। शेष मरीज़ विभिन्न कारणों से नहीं जा सके उनको बाद में हॉस्पिटल आने को कहा गया है जिससे उनकी आंखों का ऑपरेशन बिलकुल फ्री किया जा सके। 



कैम्प में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव विकास वर्मा, डॉक्टर सना तकरीम, डॉक्टर अर्नव, डॉक्टर दीक्षा शर्मा, नर्सिंग स्टाफ अंकुल, वार्ड ब्वाय नवाब आदि स्टाफ मौजूद रहा,   



कैम्प आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी ए. एस. अंसारी जी ने बताया कि टी.एम.यू. हॉस्पिटल की मदद से आर्थिक रूप से कमज़ोर, गरीब बीमार लोगों का दवा के खर्चे पर फ्री ऑपरेशन कराना, मोतियाबिंद का बिलकुल फ्री ऑपरेशन कराकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है।


कैम्प आयोजक अंसारी साहब और मोहम्मद अबरार साहब के अलावा सम्मानित साथीगण मोहम्मद खालिद भाई, एक्सपोर्टर ज़की परवेज़, एक्सपोर्टर कमर वारिस, मोहम्मद आसिफ, कासिम अंसारी, मोहम्मद वारिस, रुस्तम अंसारी, हाजी मोहम्मद इसरार साहब, मोहम्मद क़दीर भाई ज़ीशान, अशरफ आदि का साथ और सहयोग रहा।


SAHARA9 TV NEWS,, एम सरताज

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने