माँ पीताम्बरा बग़लामुखी देवी महायज्ञ एवं श्री हरि कथा हेतु भूमि पूजन आज दिनांक 31/01/2023 को प्रातः 11 बजे से एवरग्रीन कंपाउंड निकट पी एम स्कूल में हुआ

माँ पीताम्बरा बग़लामुखी देवी महायज्ञ एवं श्री हरि कथा हेतु भूमि पूजन आज दिनांक 31-1-2023को प्रातः 11 बजे से एवरग्रीन कंपाउंड निकट पी एम स्कूल में हुआ 








 पूजन आचार्य TVकृष्णा स्वामी , आचार्य कामेश मिश्रा पंडित तेजनारायण मिश्रा पंडित विशेष शुक्ला जानवी पाण्डे द्वारा किया गया मुख्य यजमान सुधीर श्रीवास्तव अनीता श्रीवास्तव अवनीत सक्सेना अंजू सक्सेना रहे ।इस अवसर पर के के गुप्ता हरी गोपाल शर्मा अतुल सोती नरेश सक्सेना गोपाल गर्ग संजय गुप्ता के ए सक्सेना विशाल अग्रवाल सुरेंद्र गुप्ता सम्राट तनु अतुल जौहरी राजीव अग्रवाल मल्लू दीपक वर्षणीय विकास ममगाईं सुमन सक्सेना संगीता गुप्ता शीला श्रीवास्तव अर्चना अग्रवाल नीपम गर्ग अनुराधा तोमर कल्पना जैन किरन प्रजापति मधु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।





 मुरादाबाद से,, जगत सिंह, की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने