छात्र का शव हाईवे पर रखकर व्यापारियों ने लगाया जाम लालगंज कोतवाली के सगरासुंदरपुर के रहने वाले किराना व्यापारी मदन केसरवानी का बेटा अंशू शनिवार को गायब हो गया था। सोमवार को टेढ़ुई मोड़ के पास सुभाष गुप्ता के मकान में उसका शव मिला था।

 


पूरी खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए ।


छात्र का शव हाईवे पर रखकर व्यापारियों ने लगाया जाम

लालगंज कोतवाली के सगरासुंदरपुर के रहने वाले किराना व्यापारी मदन केसरवानी का बेटा अंशू शनिवार को गायब हो गया था। सोमवार को टेढ़ुई मोड़ के पास सुभाष गुप्ता के मकान में उसका शव मिला था। पुलिस के मुताबिक, दो नाबालिग दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। रात में ही पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंच गया।

मंगलवार की सुबह घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर अंशू का शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के रवैए को लेकर लोगों में गुस्सा था। परिजन मौके पर मंत्री मोती सिंह, डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे लालगंज कोतवाल ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था। लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद, सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, सरकारी नौकरी और बाजार के करीब अस्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर एसडीएम लालगंज व सीओ मौके पर पहुंचे।
   
एसडीएम ने मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया। तब जाकर करीब चार घंटे बाद जाम खत्म हुआ। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ऋंग्वेरपुर ले गए। सीओ लालगंज राममूरत सोनकर ने बताया कि हत्यारोपियों को किशोर न्यायालय भेजा गया है।
हाईवे पर आवागमन बंद होने से लगा लंबा जाम
सगरासुंदरपुर बाजार में जाम के चलते अयोध्या-वाराणसी राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। भारी वाहनों के साथ चार पहिया वाहन जाम में फंसते चले गए। इस दौरान उधर से गुजरने वाले लोगों की प्रदर्शनकारियों से कहासुनी होती रही। दोनों ओर करीब तीन किमी लंबा जाम लगा रहा। बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस वाहनों को पहले ही रोकने लगी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जाकिर अली, सुनील, मदन समेत अन्य लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।


إرسال تعليق

أحدث أقدم