गाजियाबाद के लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो खुब हुआ वायरल , जिसमें वो लोनी के मीट की दुकानें बंद करवाते और दुकानदारों को भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चिकन दुकानदारों को धमकी दे रहे हैं कि दिल्ली में जाकर बेचो वरना यहां जमानत नहीं होगी.


 

गाजियाबाद के लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो खुब हुआ  वायरल , जिसमें वो लोनी के मीट की दुकानें बंद करवाते और दुकानदारों को भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. चिकन दुकानदारों को धमकी दे रहे हैं कि दिल्ली में जाकर बेचो वरना यहां जमानत नहीं होगी. सवाल ये उठता है कि लोनी नगर पालिका ने अगर इनको लाइसेंस दे रखा है तो विधायक क्यों हटा रहे हैं और अगर इनके पास लाइसेंस नहीं है तो नगर पालिका इन्हें हटाएगा. इससे पहले भी वो गाजियाबाद पुलिस पर पैसा वसूली के आरोप लगा चुके हैं.
भाजपा विधायक के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि विधायक अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मार्केट में पहुंचते हैं. इसके बाद एक-एक करके सभी दुकानदारों को धमकाते हैं और उनकी दुकानों को बंद करवा देते हैं. देखा जा सकता है कि वो दुकानदार अपनी दुकान बंद करके वहां से चले जाते हैं.
एक वीडियो में विधायक कह रहे हैं, ‘ये आखिरी चेतावनी है. फिर सूचना मिली तो अरेस्ट करवा दूंगा. जमानत नहीं होगी. ऐसे नहीं चलेगा. बंद करो और भाग जाओ, जेल चले जाओगे. जमनात नहीं होगी. एक भी दुकान नहीं खुलनी चाहिए कल से, ये सब गैरकानूनी है. अभी उठाओ सब और दिल्ली में बेचो. लोनी में कोई मुर्गा नहीं बिकेगा.’

إرسال تعليق

أحدث أقدم