![]() |
| मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान के साथ वसीम अली की रिपोर्ट |
![]() |
| इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी परिवार के श्री धवल दिक्षित एवं श्री देवेंद्र सिंह सिसोदिया जी को यहां पर मंच पर भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया |
विद्यालय परिवार की ओर से श्री धवल दिक्षित जी एवं श्री देवेंद्र सिंह सिसोदिया जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र तुषार सैनी को भी सम्मानित किया गया छात्र को भी पगड़ी पहनाकर एवं भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर श्री जोगेंद्र पाल सिंह उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ ने अपने विचार रखे और बताया कि किस प्रकार हमें आजादी मिली और कितनी कठिनाइयों के बाद हमें आजादी मिली और उन्होंने बताया कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के लिए के लिए हमने एक लंबी लड़ाई लड़ी है
स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य श्री देवल दीक्षित जी ने कहा कि हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल के नहीं मिली हमें आजादी के लिए गर्दन भी कटानी पड़ी है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने कहा आज हम अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं आज स्वतंत्रता को 75 वर्ष होने जा रहे हैं इस आजादी को लाने में असंग बलिदानों ने अपना बलिदान दिया उनको बलिदानों को नमन करना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर हमें चलना चाहिए आज हमें आजादी नहीं लेनी लेकिन आजादी को बनाए रखना इस आजादी को बनाए रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा पहले देश को आजाद कराया वह क्रांतिकारी जितने भी थे सब युवा थे उन युवाओं के कारण देश को आजादी मिली आज इसी युवा तरुणाई को आगे बढ़कर राष्ट्र के उत्थान में राष्ट्र के पुर्न निर्माण में अपना योगदान देना होगा आज बहुत सी विदेशी ताकते भारत को उभरता एव बढ़ता भारत नहीं देखना चाहती ऐसे समय में राष्ट्र विरोधी ताकतों को तोड़ने का अगर कोई कार्य कर सकता है तो वह युवा कर सकते हैं इसलिए युवाओं को अपनी भूमिका को समझते हुए राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए
इस मौके पर मेजर सुदेश भटनागर प्रधानाचार्य डी एस एम इंटर कॉलेज कांठ ने कहा कि आज हमें आजादी के 75 वर्ष पर हर घर तिरंगा पर लगाना चाहिए प्रत्येक देश के नागरिक को अपने घर के ऊपर तिरंगा लगाना चाहिए इस मौके पर श्री सुशील चंद्र गुप्ता श्री ग्रंथ सिंह श्रीमती कुसुम चौहान श्री दीप्ति सिंह श्री अभय सिंह श्री वीरेंद्र कुमार कुमारी मोनिका शर्मा श्रीमती रति कौशिक श्रीमती अंशु रानी श्री गुलजारी सिंह श्रीमती सोम लता चौहान श्री राजीव गुप्ता श्री हेमंत कुमार श्री संजय कुमार श्री जग पाल सिंह श्री आशुतोष गुप्ता श्री रवि शंकर श्री विशाल चौधरी श्री राजपाल सिंह श्री आदित्य कश्यप श्री ओमकार सिंह श्री उदय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित रहे







