कांठ थाने के एक लाख का हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पुलिस मुठभेड़ में घायल ।



 


एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम 




पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई करीब दस राउंड फायरिंग 


पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से करीब दस राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश फहीम एटीएम पुलिस की गोली से घायल हो गया। वहीं बदमाश की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पाकर एसएसपी से लेकर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का भी हाल जाना। फहीम एटीएम से भी जानकारी की। बिजनौर जेल से पेशी पर आने के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीम की तलाश में पुलिस की टीमें 42 दिन से जुटी हुई थीं।
कांठ थाने के हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम को पांच मई को बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही राहुल और दिनेश बिजनौर जेल से मुरादाबाद पेशी पर लाए थे। सिपाही बस से पीली कोठी चौराहे पर उतरने के बाद हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम को कार से पाक बड़ा के हाशिमपुर मोहल्ला स्थित आवास पर पत्नी से मिलाने के लिए ले गए थे। सिपाहियों ने कुख्यात को एक कमरे में दूसरी पत्नी के साथ बंद कर दिया था। सिपाही दूसरे कमरे में मुर्गा पार्टी करते रहे थे। इसी बीच आरोपी पत्नी के साथ फरार हो गया था। फरार होने के बाद पुलिस की पांच टीम लगातार उसकी तलाश करती रही थीं।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को पुलिस टीम ने सीएनसी पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक ने कार को दौड़ाना शुरू कर दिया और कार चालक ने पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली से एक लाख का इनामी फहीम एटीएम घायल हो गया। फहीम की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हो गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि घायल फहीम एटीएम और सिपाही को अस्पताल भिजवाया गया है।

मुरादाबाद से #एम #सरताज के साथ #मोहम्मद #सलमान की रिपोर्ट 




 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने