GOLDEN लायंस क्लब MORADABAD नवीन द्वारा बच्चों को कैरियर चुनने को लेकर ज्ञानवर्धक जानकारी कराई उपलब्ध

GOLDEN लायंस क्लब MORADABAD नवीन द्वारा बच्चों को कैरियर चुनने को लेकर ज्ञानवर्धक जानकारी कराई उपलब्ध


गोल्डन लायंस क्लब मुरादाबाद नवीन द्वारा अध्यक्षा में अंजली गौड़ की अध्यक्षता में ग्रीन मिडोज स्कूल में बच्चों को भविष्य में सही दिशा देने के लिए कैरियर काउंसलिंग सेशन आयोजित कराया गया। जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।


काउंसलर डॉक्टर विकास अग्रवाल ने बच्चों को कैरियर चुनने से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराईं।जिससे उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति,मनोयोग और उचित मार्गदर्शन से सही दिशा में कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी ।बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक सुना,समझा और विभिन्न प्रश्न पूछें। dr विकास अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीमा सिंह,शिक्षक बदन सिंह यादव को पौधे व उपहार देकर सम्मानित किया गया।सभी बच्चों को खाने पीने का सामान भी दिया गया।क्लब के सभी पदाधिकारी पीडीसीपी स्नेह लता गुप्ता जी,patron रूबी बेदी,रीजन चेयर पर्सन उमा यादव जी,कोषाध्यक्ष अंशु सिंह जी,राशि सिंह जी,शेफाली गुप्ता  जी उपस्थित रही।अध्यक्ष अंजली गौड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।





















एम सरताज की रिपोर्ट 

SAHARA9 TODAY VO!CE NEWS , एम सरताज


 

إرسال تعليق

أحدث أقدم