आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में 23 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद का वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ सर्वप्रथम कैडेटों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया और प्रत्येक कैडेट का आर टी पी सी आर कोविड टेस्ट कराया गया
सर्वप्रथम कैंप के प्रारंभ में कैंप कमांडेंट कर्नल सचिन रस्तोगी जी द्वारा ओपनिंग एड्रेस ( प्रारंभिक उद्बबोधन ) किया गया जिसमें करना सचिन रस्तोगी जी ने के डिटेल को कहा कि कैंप के दौरान आपको अनुशासन में रहकर यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करना है और अपना बी प्रमाण पत्र की परीक्षा की तैयारी करनी है कैंप के दौरान कैडेटों को फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट ड्रिल वेपंस ट्रेनिंग मैप रीडिंग वह अन्य सेना से जुड़ी गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा यह कैंप दिनांक 3 जनवरी 2022 से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 को समाप्त होगा कैंप कमांडेंट कर्नल सचिन रस्तोगी जी ने आगे कहा कि कैडेटों को कैंप के दौरान कोविड-19 का पूर्णतया पालन करना होगा मास्क लगाकर असामाजिक दूरी बना कर रहना होगा और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें
कर्नल सचिन रस्तोगी जी ने आगे कहा कि कैडेटों को देश का एक अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैडेटों को सेना में एक अच्छा करियर बनाने का भी मौका मिलता है
कैंप के डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एन पी सिंह जी ने कहा की कैडेटों को बी प्रमाण पत्र की जो भी तैयारी कराई जाए उसको अपनी नोट बुक में जरूर नोट करें उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है और एक रोल मॉडल के रूप में हमारे कैंप कमांडेंट जो यही मुरादाबाद के रहने वाले हैं और आप ही की तरह एक एन सी सी कैडेट भी रहे हैं और आज आप के कमांडिंग अफसर हैं आप भी सीट पर पहुंच सकते हो लेकिन मेहनत करनी होगी
इस मौके पर मेजर राजीव ढल ने कहा यह कैंप 5 दिवसीय कैंप है इसमें कैडेटों को फायरिंग का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा साथी हथियारों का खोलना जोड़ना सिखाया जाएगा साथ ही कैडटों को सामाजिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी
इस मौके पर कर्नल सचिन रस्तोगी कर्नल एन पी सिंह मेजर सुखबीर सिंह मेजर राजीव ढल लेफ्टिनेंट प्रवेश कुमार सूबेदार मेजर जगवंत सिंह जेसीओ बालधन एनसीओ सीएचएम अशोक कुमार हवलदार संदीप कुमार हवलदार ओमकार यादव हवलदार गोल्डी सिंह हवलदार तुलसी कुमार तोमर हवलदार शिव शंकर हवलदार राजकुमार हवलदार अरविन्द कुमार श्री अमित कुमार श्री सुरेश कुमार अनीस अहमद श्री नन्हे सिंह आदि मौजूद रहे