आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद के तत्वाधान में " द डे ऑफ गर्ल चाइल्ड " विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें वक्ताओं ने गर्ल चाइल्ड विषय पर अपने विचार रखे.

आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद के तत्वाधान में " द डे ऑफ गर्ल चाइल्ड " विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें वक्ताओं ने गर्ल चाइल्ड विषय पर अपने विचार रखे.
 इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है  भारत वह देश है जहां पर 9 दिन कन्याओं की देवियों के रूप में पूजा की जाती है लेकिन भारत में ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध किए जाते हैं बेटी को जन्म लेने का भी अधिकार नहीं दिया जाता सरकार केवल कानून  बना सकती हैं लेकिन केवल कानून बनाने से यह नहीं रुकेगा सरकार नहीं रोक सकती इसे संस्कार रोक सकते हैं इसलिए युवा पीढ़ी को इस प्रकार के संस्कार देना कि वह बहन बेटी मां के रूप में नारी शक्ति का सम्मान करें.

 इस मौके पर डॉ सोम लता चौहान जी ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से भी कन्याओं को बचाने का व पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है

 श्री रवि दत्त शर्मा जी ने कहा कि जहां पर नारी का पूजा होती है वहां पर ईश्वर वास करते हैं हमें बहु को बेटी के रूप में मानकर उसका सम्मान करना चाहिए और बेटे और बेटियों में कोई भेद नहीं करना चाहिए

 डॉ अंशु रानी जी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का असर अब जमीनी स्तर पर नजर आने लगा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे के कारण जो समाज में परिवर्तन आया है उससे लड़के और लड़कियों के अनुपात में जो काफी अंतर था उसमें काफी हद तक कमी आई है यह समाज की बदलती सोच को दर्शाता है

 कार्यक्रम का सुन्दर व सफल संचालन करने वाले श्री ग्रंथ सिंह जी ने कहा बेटियां एक घर का नहीं दो दो घरों का चिराग होती है दो तो घरों को रोशन करती है हमें नारी का सम्मान करना चाहिए चाहे वो किसी भी रूप में मां के रूप में बहन के रूप में या बेटी के रूप में हो.




SAHARA9 TODAY VOICE NEWS 

इस मौके पर सुशील चंद्र गुप्ता श्री धर्मेंद्र वंश श्रीमती अर्चना गंगवार श्री प्रभुत्व सिन्हा जी ने अपने विचार व्यक्त किए

 इस मौके पर श्री पुनीत कुमार गुप्ता श्रीमती कुसुम चौहान श्रीमती संगीता कुमारी श्री गुलजारी सिंह श्री राजीव कुमार गुप्ता श्री हेमंत कुमार श्रीमती रति कौशिक श्रीमती दीप्ति चौहान श्री कपिल यादव श्री वीरेंद्र कुमार  श्री सुरेश कुमार श्री ओंकार सिंह श्री उदय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित रहे


 

إرسال تعليق

أحدث أقدم