मुरादाबाद के हिंदू इंटर कॉलेज में 9 जिले की प्रतियोगिता

SAHARA9 Tv समाचार, जगत सिंह की रिपोर्ट 

जी जी  हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद में इंस्पायर अवार्ड मानक 2021 22 के अंतर्गत हुई 9 जिलों की प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर की छात्रा प्रिया ने बनाया अपना स्थान  बनाया।राज्य स्तर पर होने वाली इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी ।


इस स्तर पर चयनित होने पर उन्हें ₹25000 की धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होगी प्रिया ने इसका श्रेय अपनी विज्ञान शिक्षिका सोनिया मैडम एवं  अचलसर को दिया है साथ ही उत्साहवर्धन हेतु एवं उचित मार्गदर्शन हेतु अपने प्रधानाचार्य का भी सराहना की है जिन्होंने कदम कदम पर उसके हौसले को बढ़ाया और जिसके कारण वह आज 184 प्रतियोगिता प्रतियोगियों के बीच में अपना स्थान बना पाई उसका मॉडल दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ऐसा माउस बनाया जिसे हाथ ना होने की स्थिति में विकलांग व्यक्ति अपने पैरों से कंप्यूटर चला सके वास्तव में यह एक नवागत एवं स्वागत योग्य विचार है जिसकी सराहना निर्णायक  गोविंद नौटियाल केजीके डिग्री कॉलेज जावेद अंसारी हिंदू डिग्री कॉलेज में भी की ।मॉडल का निरीक्षण उप शिक्षा निदेशक  ज्योति प्रसाद जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार  द्वारा किया गया और उसकी सराहना की विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि यह विद्यालय स्थापना से यह पहली छात्रा है जिसका चयन जनपद से राज्य स्तर तक हुआ है उन्होंने भी प्रिया को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उम्मीद की है अब विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।




 

إرسال تعليق

أحدث أقدم