मेरा घर चाहिए'- कहकर एक महिला ने खुदको लगाई आग, अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंचे थे निगमकर्मी

मेरा घर चाहिए'- कहकर एक महिला ने खुदको लगाई आग, अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंचे थे निगमकर्मी इस दौरान एक महिला ने खुदको लगाई आग।  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लखोली में महिला ने खुद को आग लगाई है। महिला अटल आवास में रहने वाली है उसका नाम यासमीन मेमन बताया जा रहा है। आपको बता दें कि निगमकर्मी लखोली पहुंचे थे,अटल आवास से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए। इसका विरोध कर रही महिला बोली -'मुझे मेरा घर चाहिए' और खुद को आग लगा लिया। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इस वायरल विडियो में देखा जा सकता है किस तरह से इस महिला घटना को अंजाम दिया ।

إرسال تعليق

أحدث أقدم