एंटी रोमियो टीम मुंडा पांडे द्वारा महिलाओं और छात्राओं को किया गया जागरूक

मुरादाबाद मुंडा पांडे से रहमान अली की रिपोर्ट 

एंटी रोमियो टीम मुंडा पांडे द्वारा महिलाओं और छात्राओं को किया गया जागरूक


मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र मैं एंटी रोमियो टीम द्वारा मूंढापांडे मार्केट ,टोल प्लाजा, दलपतपुर मार्केट, दलपतपुर चौराहा, राजकीय इंटर कॉलेज, राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज, मनकरा मोड़, खाई खेड़ा आदि स्थानों पर संदिग्ध  व्यक्तियों की निगरानी की गई

महिलाओं व लड़कियों को महिलाओं व  लड़कियों के प्रति हो रहे अपराधों की जानकारी दी गई तथा लड़कियों व महिलाओं को मिशन नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया

तथा महिला हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1076,1098,108 बा साइबर क्राइम खनखाग रुकता अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया

मुंडा पांडे एंटी  रोमियो टीम द्वारा कॉलेजों में जाकर छात्राओं को होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया गया और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई वही एंट्री रोमियो टीम प्रभारी पोपी राम आनंद ने बताया कि हमारी एंटी रोमियो टीम लगातार संघर्ष कर रही है और महिलाओं का लड़कियों को होने वाले अपराधों के बारे में लगातार जागरूक कर रही है

 

إرسال تعليق

أحدث أقدم